Saturday, 19 March 2011

इच्छा शक्ति को बनाएं अपनी ताकत

  • अगर हम अपनी इच्छा शक्ति को अपनी ताकत बना लें तो कोई भी काम हमारे लिए मुस्किल नहीं होगा क्योंकि इच्छाशक्ति ही हमें मुस्किल वक्त में भी लड़ने की ताकत देती हैं .
  • दृढ इच्छा शक्ति होने से किसी भी काम में कोई दिक्कत नहीं आती और सारा काम आसानी से होता चला जाता है. एक बार ठानने के बाद दुनिया का कोई भी काम मुस्किल नहीं जान पड़ता.
  • हमारे परेशान होने पर इच्छा शक्ति ही होती है जिसकी वजह से हम संयम खोए बिना ही आगे बढ़ते रहते हैं और कभी भी किसी भी तरह की परिस्तिथि में हर नहीं मानते.
  • इच्छा शक्ति को हम एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं आखिर एक बार सोच लिया तो फिर उससे पीछे हटने पर आपको कौन मजबूर कर सकता हैं ? यह आपकी  इच्छा शक्ति है जो आपको हर पल मुश्किलों से जूझने को तैयार रखती हैं.

No comments:

Post a Comment